अयोध्या। बाबा साहब अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी ब्लाक स्तर तक विरोध प्रर्दशन करेगी। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि गृहमंत्री की टिप्पणी संविधान का अपमान है बाबा साहब का अपमान है। उन्होंने कहा कि सपाईयों ने पूर्व में प्रर्दशन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया। उम्मीद है कि ज्ञापन पर उनके द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी। जब तक कार्यवाही नही की जाती है सपाई संघर्ष जारी करते रहेंगे। ब्लाक स्तर तक प्रर्दशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को मिल्कीपुर के चौराहा नंबर पांच पर धरना प्रर्दशन करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर चुकी है। अमित शाह माफी मांगे नहीं तो राष्ट्रपति उन्हें बर्खास्त करें।
अयोध्या धाम के सप्तसागर में निर्माणाधीन मकान पर बिना नोटिस बुलडोजर चलाये जाने को लेकर सांसद ने कहा कि कहा बिना नोटिस के प्रशासन ने एक गरीब का घर गिराया। समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक जयशंकर पांडे जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव अनूप सिंह लीलावती कुशवाहा पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे।