Saturday, April 5, 2025
HomeNewsसहारा रिफंड पोर्टल होगा लांच दस करोड़ निवेशकों के लिए खुशी की...

सहारा रिफंड पोर्टल होगा लांच दस करोड़ निवेशकों के लिए खुशी की खबर

नई दिल्ली। सहारा के 10 करोड़ निवेशकों के लिए खुशी की खबर है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहारा रिफंड पोर्टल लांच करने जा रहे हैं जिसके बाद सहारा के निवेशक अपना पैसा क्लेम कर सकते हैं और वापसी की प्रक्रिया इसके बाद प्रारंभ हो जाएगी।

यह पोर्टल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार लांच किया गया है। जिसमें सरकार से कहा गया है कि दिसंबर से पहले निवेशकों को उनकी रकम लौटा दी जाए ।इससे उन निवेशकों को लाभ मिलेगा। जिन्होंने सहारा की योजनाओं में पैसा लगाया था और उनकी अवधि पूरी हो चुकी है ।परंतु उन्हें पैसा वापस नहीं मिला। सहारा निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सहकारिता मंत्रालय की ओर से 29 मार्च 2023 को अर्जी दाखिल की गई थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सहारा सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय रजिस्ट्रार को पांच हजार करोड़ ट्रांसफर करने के लिए कहा था। अब   यह पोर्टल लांच किया गया है। वही लोगों का यह मानना है कि सहारा समूह के निवेशकों में अधिकतर मध्यम व निम्न आय वर्ग के लोग हैं जिसमें यूपी बिहार झारखंड उत्तराखंड हरियाणा पंजाब वह मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के भी निवेशक हैं इसके लिए सबसे पहले निवेशकों को पता करना होगा कि सहारा समूह की किस समिति में पैसा लगाया है। इससे जुड़े दस्तावेजों को जमा करना होगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments