Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedतहसीनपुर टोल प्लाजा पर टैक्स के लेनदेन को लेकर हंगामा, वीडियो वायरल

तहसीनपुर टोल प्लाजा पर टैक्स के लेनदेन को लेकर हंगामा, वीडियो वायरल

Ayodhya Samachar


सोहावल, अयोध्या। तहसीन पुर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के लेने देने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हंगामें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कार सवार लोगों और टोल कर्मियों के बीच गाली – गलौज भी हुई। टोल कर्मियों की भीड़ बढ़ती देख कार चालक टोल टैक्स देकर गए।

              शनिवार की सुबह बिना नंबर की एक नई कार लखनऊ से अयोध्या जा रही थी। तहसीनपुर टोल प्लाजा पर कार सवार चार लोगों में एक व्यक्ति ने कार को हाई कोर्ट के अधिवक्ता की बताया। कार के सामने शीशे पर अधिवक्ता भी लिखा था। कार में फास्टैग नहीं लगा था। टोल कर्मियों ने टोल टैक्स अदा करने की बात को लेकर आपस में कहा सुनी हुई। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।  लेन में खड़ी दर्जनों गाड़ियों के सवार हार्न बजाने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हंगामा बढ़ता देखकर कार सवार टोल टैक्स अदा करके चले गये। इससे पहले भी अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रही एक कार के चालक टोल टैक्स नहीं अदा करने के चक्कर में टोल का बैरियर तोड़कर भाग निकला। कार पर एक दल का झंडा भी लगा था। टोल प्रबंधक महेश तिवारी ने बताया कि बैरियर तोड़कर भागने वाली कार में फास्ट टैग लगा था। इसलिए टोल टैक्स स्कैन हो गया है। अधिवक्ता से जुड़े मामले को लेकर कहा कि कार में कोई नंबर नहीं लगा था। टोल टैक्स कार सवारों द्वारा अदा कराने के बाद मामला शांत हो गया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments