◆ भाजपाईयों ने ग्रामीणों के साथ किया प्रदर्शन
◆ तीन घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन खुलवा सका जाम
मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार तिराहे पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लगे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार रिटायर्ड शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी और सिर को रौंदता हुआ मौके से भाग निकला। जिससे सेवानिवृत्त शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों व ग्रामीणों सहित व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर अयोध्या फैजाबाद रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए।
