Saturday, September 21, 2024
Homeगणतंत्र दिवसविभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस


अयोध्या। शहर के सिविल लाइन स्थित विनसेंट ज्योति स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य अतिथि  के एम सिंह, प्रबंधिका मंजू सिंह, प्रबंधक सिद्धांत सिंह, प्रधानाचार्य अवधेश गुप्ता, उप प्रधानाचार्य  सायरा खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के एम सिंह ने बताया कि आज भारत देश के संविधान का सर्वोच्च दिन है। भारत देश विकसित हो रहा है। उसमें सभी लोगों का योगदान है जिन्होंने देश के लिए संघर्ष किया है। प्रबंधिका मंजू सिंह ने कहा कि आज जो हम लोग गणतंत्र दिवस बना रहे हैं वह हमारे शहीद हुए लोगों को याद करने का दिन है। हम आज शहीदों को नमन करते हैं। देश के भविष्य के लिए देश के विकास के लिए एक सकारात्मक योजनाओं को बनाएं। और आगे देश को प्रगति की ओर ले जाने के लिए हम अग्रसर हो गणतंत्र दिवस के दिन हम एक संकल्प ले उन शहीदों के बताए हुए सत्य मार्गों को अपनाते हुए एक सकारात्मक विचारों को लेकर आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर रितु, अंजलि, रूपाली, अंकिता, नविता, मोनिका, सोनी, आशा, गरिमा, प्रतिभा, प्रिया, मीनाक्षी, मौजूद रही।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments