अयोध्या। श्री राघव परोपकार मिशन ट्रस्ट द्वारा अयोध्या धाम के प्रतिष्ठित रत्न सिहासन मंदिर परिसर में एक भव्य सहायता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब तीन सौ जरूरतमंदों को वस्त्र, मिष्ठान और दक्षिणा वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के महंत स्वामी अरुण दास जी महाराज ने की। ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य राजीव गुप्ता ने बताया कि संस्था का संबंध गीता कुटीर, हरिद्वार से है और जल्द ही अयोध्या में ट्रस्ट का स्वतंत्र केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां नियमित रूप से सेवा कार्य संचालित होंगे।
शिविर में महिलाओं को साड़ियां तथा पुरुषों को धोती–कुर्ता के वस्त्र उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि ट्रस्ट हर छह महीने में एक सहायता शिविर आयोजित करेगा, ताकि समाज के वंचित वर्ग को निरंतर सहयोग मिलता रहे। कार्यक्रम में ममता गुप्ता, सुभाष यादव, बब्लू यादव सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।