Wednesday, April 2, 2025
Homeअयोध्या समाचार विशेषअयोध्या में पर्यटनरामनगरी अयोध्या को मिली 10 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

रामनगरी अयोध्या को मिली 10 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात


◆ आने वाले समय में अयोध्या के 6 प्रवेश द्वारों से 35 बस की होगी सुविधा


◆ श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन ने शुरु की सेवा


अयोध्या। रामनगरी अयोध्या को 10 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने इस बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह अयोध्या को जोड़ने वाले विभिन्न मार्गो से रामनगरी के प्रमुख स्थलों तक चलायी जायेगी।
नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों अयोध्या दौरे के दरमियान समीक्षा बैठक की थी। मुख्यमंत्री ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली व्यवस्था कैसे बेहतर हो सकती है। इसको लेकर मंथन किया था। जिसमें मूलभूत सुविधाएं पानी सड़क और आवागमन के लिए निर्देशित किया था। विधायक अयोध्या ने कहा कि शुरुआती दौर में अयोध्या के लिए 10 इलेक्ट्रॉनिक बसें उपलब्ध कराई गई हैं अयोध्या के विभिन्न पॉइंट से संचालित होगी जिससे कि श्रद्धालुओं को अयोध्या को जोड़ने वाली मार्गो से रामनगरी के प्रमुख स्थलों तक चलाई जाएंगी विधायक ने कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक बहुत बेहतरीन सुविधा है इसके अलावा आगामी दिनों में 35 बसे अयोध्या में इलेक्ट्रॉनिक चलाई जाने का उद्देश्य रखा गया है अयोध्या में प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे उन मार्गों से अयोध्या के अंदर तक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि रामनवमी में आने वाले श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाई जा रही है। जो पूर्ण रूप से वातानुकूलित है। अयोध्या को जोड़ने वाले विभिन्न शहरों के जो मार्ग हैं उन जगहों से अयोध्या शहर के अंदर उस स्थल तक जाएंगी। जहां से श्रद्धालु सुविधाजनक और आराम से राम जन्म भूमि तक पहुंच सके। शुरुआती तौर पर 10 इलेक्ट्रॉनिक बस से शुरुआत किया गया है। आगामी दिनों में अयोध्या के 6 प्रवेश द्वारों से 35 इलेक्ट्रिक बसें अयोध्या के अंदर तक दौड़ेंगे। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि आगामी समय में अयोध्या में केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही चलेंगे को प्रदूषण मुक्त रखा जा सके ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments