Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामोहल्लो तक अक्षत पहुंचाने के लिए निकली राममंदिर पूजित कलश शोभायात्रा

मोहल्लो तक अक्षत पहुंचाने के लिए निकली राममंदिर पूजित कलश शोभायात्रा

Ayodhya Samachar


◆ कई जगहों पर हुआ यात्रा का स्वागत


◆ 1 से 15 जनवरी के बीच वितरित होगा पूजित अक्षत


अयोध्या। 1 से 15 जनवरी तक घर-घर राममंदिर में पूजित अक्षत का वितरण होगा। आरएसएस के संगठनात्मक रुप से गठित जिलों में यह पूजित अक्षत वितरण के लिए पहुंच गये है। रविवार को पूजित अक्षत को मोहल्लों में वितरण के लिए पहुंचाया गया। सावरकर नगर में पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई।



जिसका कई जगहों पर स्थानीय लोगो ने स्वागत किया। शोभायात्रा की शुरुआत प्रचारक प्रमुख राजेन्द्र जी, महानगर कार्यवाह देवेन्द्र जी, महानगर प्रचारक सुबन्धु जी, विभाग सेवा प्रमुख बालेन्द्र जी की उपस्थिति में महानगर संघचालक विक्रमा प्रसाद ने किया। नगर कार्यवाह अवधेश ने बताया कि यात्रा सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी सआदतगंज से निकालकर नारायण बस्ती हनुमान मंदिर पहुंची। जहां पर महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने मंगल आरती करके स्वागत किया। सावरकर बस्ती में ज्वाला देवी मंदिर पर हेमंत जी के नेतृत्व में मंगलगान के साथ महिलाओं ने स्वागत आरती कर कलश का पूजन व प्रसाद का वितरण किया। उसके पश्चात यह यात्रा सआदतगंज बाईपास होते हुए बढ़ई का पुरवा, डिफेंस कालोनी, हौसिलानगर कालोनी, पहलवान वीर बाबा मंदिर होते हुए पुनः सिद्धपीठ हनुमानमंदिर सहादतगंज पहुंची।
मौके पर सावरकर नगर संचालक रामचेत, सह नगर संघचालक धर्मेन्द्र, सह नगर कार्यवाह मनोज सिंह, नगर समन्वय समिति के संयोजक सतीश चंद्र देवरस, नगर व्यवस्था प्रमुख दुष्यंत, सह व्यवस्था प्रमुख राजभूषण, प्रचार प्रमुख लवलेन्द्र, बस्ती संयोजक आरपी सिंह, सावरकर बस्ती संयोजक हेमंत, सत्यनारायण तिवारी, रामकुमार, सह बौद्धिक प्रमुख सत्येन्द्र, नगर सायं कार्यवाह अंशु चौहान, भगत सिंह वार्ड पार्षद संतोष सिंह, सावरकर वार्ड पार्षद मनीष सिंह, पूर्व विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा, सह-संयोजक बृजेश पाण्डेय, आदि मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments