Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मेरी व्याधियों का उपचार औषधि नहीं राममंदिर है, वहीं मुझे रोग मुक्त...

मेरी व्याधियों का उपचार औषधि नहीं राममंदिर है, वहीं मुझे रोग मुक्त कर सकता है

0
  •  रामायण धारावाहिक के राम अरुण गोविल ने कहा लाइमलाइट आने के लिए लोग करते है टिप्पड़ी

  • राममंदिर आन्दोलन को लेकर बन रही है फिल्म, जिसमें सन्यासी का किरदार निभा रहे है अरुण गोविल

अयोध्या। फिल्म की शूटिंग, जिसमें सफेद वस्त्र पहने एक सन्यासी कहता है कि मेरी व्याधियों का उपचार औषधि नहीं राममंदिर है। वहीं मुझे रोगमुक्त कर सकता है। सन्यासी का किरदार निभा रहे है रामायण धारावाहिक के राम अरुण गोविल। वह अयोध्या एक फिल्म की शूटिंग के लिए आये थे। जिसका नाम है 695। अरुण गोविल ने अयोध्या में रामजन्मभूमि में दर्शन पूजन भी किया।
उन्होने कहा कि यहां फिल्म 695 की शूटिंग के लिए आये थे। 6, 9 व 5 तीनों तिथियां अयोध्या राममंदिर के इतिहास के लिए महत्वपूर्ण है। उसी को लेकर यह फिल्म है। राममंदिर को लेकर जो भूमिका थी हमारी। उसको फिल्म प्रदर्शित करती है। वहीं रामचरितमानस पर की जा रही टिप्पणी को लेकर उन्होने कहा कि किसी चीज को जिस सन्दर्भ में कहा गया है अगर आप सन्दर्भ में देखेंगे तो वह सही लगेगा। अगर दूसरे सन्दर्भ में देखेंगे तो उसके मायने बदल जायेंगे। कुछ लोग अच्छे काम करके लाईमलाइट में आना चाहते है। कुछ किसी भी प्रकार से लाईमलाईट में आना चाहते है। यह वैसे ही लोग है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version