अयोध्या। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने लता मंगेशकर चौक के समीप स्थित शुक्ल मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित मंदिर के जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण के धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता की। कार्यक्रम में उन्होंने श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना कर जनमानस के कल्याण की कामना की।
डॉ. शर्मा ने कहा, कि “दुख की घड़ी में केवल बयान नहीं, ठोस कार्य और नियोजन महत्वपूर्ण होता है। भारत ने पाकिस्तान को आर्थिक, सामाजिक और राजनयिक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत कठोर संदेश दिया है। पानी रोका गया, समझौता तोड़ा गया, दूतावासों से अधिकारियों को वापस बुलाया गया यहां से वापस भेजा गया है। पाक नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया। यह वैश्विक मंच पर सबसे सख्त कार्रवाइयों में से एक है। आतंकी ठिकानों पर कार्यवाही को पूरी दुनिया ने देखा है। कहा कि आतंकी को सहयोग देने में जिसपर संदेह था उसके घर को ध्वस्त होते हुए पूरी दुनिया ने देखा है। उन्होंने आतंकी घटना में दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना की।
उन्होंने कहा कि अयोध्या अब धर्मिक पर्यटन का आधुनिक केंद्र बन चुकी है। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से अयोध्या एक नवीनतम नगरी के रूप में उभरी है, जो अब विश्व स्तर पर आकर्षण का केंद्र बन गई है। हजारों वर्षों तक इसकी यह छवि बनी रहेगी।