Wednesday, April 30, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यातीर्थ विकास परिषद की स्थानीय समिति के समक्ष रखे गए करीब 260...

तीर्थ विकास परिषद की स्थानीय समिति के समक्ष रखे गए करीब 260 करोड़ के प्रस्ताव

अयोध्या। मंगलवार को आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में तीर्थ विकास परिषद की स्थानीय स्तर पर गठित नियोजन तथा विकास समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न की गयी। सर्वप्रथम मुख्य कार्यपालक अधिकारी तीर्थ विकास परिषद संतोष कुमार शर्मा द्वारा समिति के सदस्यों को बैठक के उद्देश्य से अवगत कराते हुये समस्त सदस्यों के समक्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित 58 परियोजनाओं जिनकी अनुमानित लागत रु 259.42 करोड़ के प्रस्ताव को प्रस्तुत किया।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा प्रस्तावित की जाने वाली परियोजनाओं में पर्यटकीय सुविधार्थ की बढ़ोत्तरी तथा शौचालय, पेयजल आदि का समावेश किये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को दिया गया। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि अयोध्या की ऐतिहासिक विरासत के दृष्टिगत ऐसी परियोजनाओं का चयन किया जाये। जिससे अयोध्या आने वाले पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान हो सके एवं परियोजनाएं प्रस्तावित करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि प्रस्तावित स्थल का महत्व क्या हैं। प्रेषित परियोजनाओं में यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में से एक-एक परियोजना वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु अवश्य सम्मिलित किया जाये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यपालक अधिकारी छावनी परिषद अयोध्या, प्रभागीय वनाधिकारी अयोध्या, मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments