◆ एक वांछित की तलाश में जुटी पुलिस
अयोध्या। प्रापर्टी डीलर की हत्या मामले में मुठभेड के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 26 फरवरी की है। शादी समारोह से लौटते समय प्रापर्टी डीलर विशाल यादव की ताबडतोड़ पांच गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 4 टीमें लगी थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर किया जिसके बाद हुई मुठभेड में आरोपी रितेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है।
