बीकापुर, अयोध्या। प्राइवेट स्कूलों पर मनमानी शुल्क वृद्धि का आरोप लगाते हुए सपा नेता समरजीत बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर विरोध किया। बीकापुर के लोटन का पुरवा, रामनगर में आयोजित यज्ञ में मनमानी शुल्क वृद्धि करने पर सरकार से कार्रवाई की मांग किया गया।
सपा नेता समरजीत ने आरोप लगाया कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। स्कूलों द्वारा एक ही बुक स्टॉल से कॉपी किताब खरीदने का अभिभावकों को अल्टीमेटम भी दिया जा रहा है जिनको सरकार का संरक्षण प्राप्त है। अभिभावकों की पीड़ा एवं उनकी शिकायत हर जगह नजरअंदाज की जा रही है। मौजूदा शिक्षा सत्र में भी प्राइवेट स्कूलों ने दाखिले के नाम पर लूटपाट शुरू कर दी है। कई नामी गिरामी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से मनमानी एडमिशन फीस वसूलने की शिकायत पर जिम्मेदार मौन हैं ।
उन्होंने कहा कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि प्राइवेट स्कूलों पर एक निश्चित फीस सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाए। एनसीईआरटी की किताबें लागू की जाए। जिससे समान रूप से सभी बच्चों को शिक्षा मिल सके। मौके पर विजय प्रताप शर्मा, अनिरुद्ध सिंह, अजय वर्मा, पवन यादव, शेखर कोरी, जगपाल निषाद, बृजलाल कनौजिया, सुंदरम पांडे, शत्रुघ्न गौड़ मौजूद रहे।