अयोध्या । अयोध्या में शासन द्वारा संरक्षित किए जा रहे साकेत सदन का प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने मण्डलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रमुख सचिव ने कार्यदायी संस्था यूपी पीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर को समस्त कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने तथा परिसर में स्थित समस्त वृक्षों को सुरक्षित रखते हुये सम्पूर्ण परिसर को अच्छे लैंड स्केपिंग आर्कीटेक्ट से ही समन्वय लैडस्केपिंग कराये जाने के निर्देश दिये। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि साकेत सदन में स्थित भवनों के जीर्णोद्वार का 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। कार्य को दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इससे पूर्व प्रमुख सचिव व जिलाधिकारी द्वारा राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के दृष्टिगत तैयारियों के स्थिति का जायजा लिया गया। राम की पैड़ी के किनारे स्थित अवशेष भवनों/मंदिरों की भी रंगाई पुताई कराने तथा फसाड को आकर्षक करने हेतु सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया। राम की पैड़ी पर टूटे पत्थरों आदि के मरम्मत का कार्य यूपीपीसीएल को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। आगामी पांच वर्षो तक राम की पैड़ी पर लाइट एवं साउण्ड शो हेतु किये जा रहे कार्यो के प्रगति की भी जानकारी ली गयी तथा कार्यदायी संस्था को कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। अधिकारियों द्वारा सरयू आरती स्थल का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल, अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।