◆ हर जिले के करीब चार हजार संत होंगे कार्यक्रम में शामिल
◆ इस दिन आमंत्रित लोगो को ही मिलेगा रामलला का दर्शन
अयोध्या। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस पूजन में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में करीब 6500 लोगो को आमंत्रित किया गया है। जिसमें चार हजार संत है। केवल आमंत्रित लोगो को ही रामलला का दर्शन मिलेगा। जब प्रधानमंत्री पूजा करने के बाद वापस लौट जायेंगे। उक्त जानकारी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने कारसेवकपुरम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। प्रधानमंत्री से मुलाकात करके आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। लगभग 140 परम्पराओं के चार हजार संत कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। जिसमें सभी जिलों के साधू होंगे। इसके साथ में देश के वैज्ञानिक, उद्योगपति, डाक्टर, इंजीनियर, कलाकार, फिल्मकार, कवि, लेखक, वकील, सेवानिवृत न्यायाधीश, पुलिस प्रशासन से सेवानिवृत, कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सेना में मरणोंपरान्त परमवीर चक्र पाने वालों के परिवार जाने व हृतात्मा कारसेवकों के परिवार को आमंत्रित किया जायेगा।
Good news