◆ 64 सहकारी समितियों पर खुलेंगे जन सेवा केंद्र
अंबेडकर नगर। साधन सहकारी समितियों से अभी तक किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराया जाता था लेकिन साधन सहकारी समिति पर खाद लेने वाले किसानों या अन्य ग्रामीण के लोगों को जल्द ही साधन सहकारी समितियों पर ग्रामीणों के सुविधाओं को देखते हुए जन सेवा केंद्र की सुविधा मिल सकेगी। केंद्र खोलने के लिए 55 केंद्रों का पंजीकरण भी हो चुका है जबकि 45 जन सेवा केंद्र का संचालन शुरू कर दिया गया है। वही एक तरफ जहां ग्रामीणों को आय जाति निवास प्रमाण पत्र खतौनी बनवाने के लिए ब्लॉक या तहसील मुख्यालय पर दौड़ लगानी पड़ती थी अब इन सब से लोगों को निजात जल्द ही मिलने की उम्मीद होती दिख रही है। किसानों के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने शासन को निर्देशित कर के 64 साधन सहकारी समितियों पर जन सेवा केंद्र खोले जाने की तैयारी चलाई जा रही है। जिले में 91 साधन सहकारी समितियां हैं जिनमें से 64 समितियों का चयन जन सेवा केंद्र के लिए किया गया है। जिसमें लालपुर , सोनगांव, सिकंदरपुर, लोदीपुर, भवानीपुर, दौलतपुर, महमदपुर, सुमेरपुर ,डोमनेपुर , अशरफपुर पचाउख, बसखारी, चिंतौरा, महरुआ गोला , सहित अन्य केंद्र भी शामिल हैं। वही साधन सहकारी के सचिव का कहना है कि जन सेवा केंद्र खुल जाने से एक तरफ जहां किसानों को बड़ी सहूलियत मिलेगी तो वहीं ग्रामीण अंचल में ग्रामीणों को भी ऑनलाइन संबंधित सभी कागजात बनवाने के लिए आसानी भी रहेगी।
उपलब्ध रहेगी यह सुविधा
अंबेडकर नगर। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रेलवे टिकट, हैसियत प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, शादी व बीमारी के अनुदान के लिए आवेदन, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, विवाह पंजीयन समेत अन्य कई प्रकार के ऑनलाइन आवेदन भी जन सेवा केंद्र से किया जा सकेंगे।