Friday, November 22, 2024
HomeNewsप्राण प्रतिष्ठा : भारत के हर कोने से अयोध्या आने की सुविधा...

प्राण प्रतिष्ठा : भारत के हर कोने से अयोध्या आने की सुविधा देने की तैयारी जुटा रेलवे

Ayodhya Samachar


◆ रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने किया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण


◆ प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नयी ट्रेनों के संचालन की किया समीक्षा, अयोध्या से जुड़े स्टेशनों का हो रहा विकास


अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी में रेलवे भी जुट गया है। 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के सम्भावित कार्यक्रम व प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की समीक्षा करने रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा बुधवार को अयोध्या पहुंची। यहां उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन व रामघाट हाल्ट का निरीक्षण किया।
रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने कहा कि राममंदिर की वजह से अयोध्या बड़ा दूरिस्ट सेंटर बन गया है। आने वाले समय में यहां और भी ज्यादा लोगो के आने की सम्भावना है। पब्लिक की सुविधा के अतिरिक्त ट्रेन बढ़ाने के लिए रेलवे की तैयारी है। जिससे भारत के हर कोने से लोगो को अयोध्या आने की सुविधा हो।


राम घाट हाल्ट के निरीक्षण करती रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन

जनता की संख्या हैण्डिल करने के लिए रेलवे की सुविधा बढ़ाने की तैयारी


रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि पब्लिक की संख्या को हैण्डल करने के लिए रेलवे स्टेशन की सुविधा बढ़ाने की तैयारी है। यहां चलने वाला काम समय से पूरा हो सके। जिससे आने वाले भीड़ को मैनेज किया जा सके इसकी समीक्षा की गई। रेलवे स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया बना रहे है। जिससे लोग रुककर अपना समय बिता सके। अन्य स्टेशनों की तैयारी की समीक्षा किया है।


अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर बीस से पचास हजार लोगों के प्रतिदिन रुकने की क्षमता


रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि ट्रैक डबल करने की आवश्यकता है। जिससे गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा सके। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर बीस से पचास हजार लोगो के प्रतिदिन रुकने की क्षमता है। अयोध्या का रेलवे स्टेशन इस महीने के अंत या जनवरी के पहले सप्ताह तक चालू हो जाएगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments