Saturday, September 21, 2024
HomeNewsप्राण प्रतिष्ठा - 44 कुंतल गाय के शुद्ध देशी घी के बने...

प्राण प्रतिष्ठा – 44 कुंतल गाय के शुद्ध देशी घी के बने लड्डूओं का राम लला को लगेगा भोग


अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान राम भक्त अपने श्रद्धा भाव से कुछ न कुछ रामलला को समर्पित कर रहा है। पूज्य संत देवरहा हंस बाबा द्वारा 22 जनवरी क़ो आने वाले राम भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। गाय के शुद्ध देसी घी से लड्डू का बनाया जा रहा है। प्रसाद बना कर टिफिन में पैक भी किया जा रहा है। मणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट के प्रांगण में लड्डू का निर्माण किया जा रहा है।

 देवराहा हंस बाबा के शिष्य रतनलाल अग्रवाल सूरत ने बताया कि गाय के शुद्ध देसी घी से लड्डू बन रहा है। जिसमें पानी की एक भी बूंद इस्तेमाल नही हो रहा है। लड्डू छः महीने तक खराब नहीं होगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन देवराहा हंस बाबा के स्थान विंध्याचल से आए 5 चांदी के थाल में भगवान राम लला को भोग लगाया जाएगा। भोग लगने के बाद जो वीआईपी लोग आएंगे उनको यह प्रसाद वितरित किया जाएगा। एक डिब्बे में 11 लड्डू रहेगा। जो राम भक्त आएंगे दर्शन करने के लिए उनको भी प्रसाद वितरित किया जाएगा। देवराहा बाबा की प्रेरणा थी कि 1111 मन लड्डू का भोग लगाना है। 44 कुंतल का लड्डू का भोग रामलला को लगेगा। उन्होंने बताया कि भगवान राम लला की सेवा करके हमको अपार खुशी महसूस हो रही है। सुबह 8 से रात्रि 11 बजे तक 40 से 50 कारीगर काम में लगे हुए हैं। रोजाना लगभग 15,000 डिब्बे पैक किए जा रहे है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments