अयोध्या। भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व अहमदाबाद से चल कर विशेष रथ पर 500 किलो का नगाड़ा बुधवार को अयोध्या पहुंचा। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आते ही.देश भर से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उपहार लाए जा रहे हैं। ऐसे में इन उपहारों को मंदिर परिसर में कहां स्थापित करना है। उसके लिए स्थान चयन करना भी एक चुनौती है।
अहमदाबाद से 9 दिन की यात्रा तय करके अयोध्या लेकर आए चिराग पटेल ने बताया कि नगाड़ा लेकर आए है। यह नगाड़ा 500 किलो औऱ नीचे की लारी 800 किलो की है। जिसकी लंबाई 56 इंच की है। नगाड़े पर सोने और चांदी कि पर्त चढ़ाई गई है। 500 किलो के इस भव्य नगाड़े में लोहे और तांबे की प्लेट का इस्तेमाल हुआ है। जिससे नगाड़े को हजारों वर्षों की आयु दी जा सके। इस नगाड़ा को 10 लोग लेकर यहां पर आए है। अखिल भारतीय डगबर समाज द्वारा श्री राम मंदिर के लिए 500 किलोग्राम का विशेष नगाड़ा बनाया गया है। इस नगाड़े को बनाने वाले डगबर समाज के 4 लोग श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन इसे मंदिर में बजायेंगे। इस नगाड़े पर सोने और चांदी कि पर्त चढ़ाई गई है। यह नगाड़ा गुजरात से एमपी होते हुए अयोध्या पहुंचा है। 22 जनवरी को और उसके बाद इसकी गूंज श्री राम मंदिर में सुनी जा सकेगी।