Wednesday, April 23, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरमौत की गलत सूचना पर हलकान रही पुलिस

मौत की गलत सूचना पर हलकान रही पुलिस


जलालपुर अंबेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र में सड़क की दुर्घटना में पांच लोगों की मौत की सूचना पर देखते ही देखे कई थानों की फोर्स पहुंच गई। काफी तादात में पुलिस के पहुंचने से बाजार में सनसनी फैल गयी लोग एक दूसरे से कनफुसिया करने लगे की क्या मामला है की इतनी बड़ी संख्या में पुलिस अचानक बाजार में पहुंची है । जब पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया तो घटना झूठी पाई गई । तब पुलिस ने जाकर राहत की सांस लिया । मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार की है। जहां गुरुवार दोपहर डायल 112 को सूचना दी गई की चैनपुर बाजार में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है

। इस सूचना पर जैतपुर ,कटका थाना व क्षेत्राधिकारी मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो बाजार वासी काफी तादात में पुलिस कर्मियों को देखकर दंग रह गये और चर्चा का विषय बन गया कि किस वजह से इतनी तादात में पुलिसकर्मी यहां पहुंचे हैं पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर बाजार वासियों से जब सड़क दुर्घटना के बारे में जायजा लिया तो कहीं भी इस तरह की घटना नहीं पाई गई तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए कालर का डिटेल खंगालना शुरू किया तो पता चला कि वह पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के थाना बूढ़नपुर का रहने वाला एक नशेड़ी व्यक्ति था और उसने पुलिस से माफी मांगा। इस घटना की सूचना पर जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि, कटका थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा के पूर्व क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह भी पहुंच गए । थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया मौके पर पुलिस पहुंची थी लेकिन इस तरीके की  कोई घटना जांच में नहीं मिली।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments