आलापुर अंबेडकर नगर। पदुमपुर चौक पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें दोपहिया और थ्री व्हीलर आदि वाहनों का कागज, हेलमेट की जांच की गई और इन सब चीजों के ना रहने पर चालान किया गया। ई चालान होने के कारण लोगों में पुलिस कर्मियों के प्रति उठ रहे अफवाह की पुलिस चेकिंग के नाम पर पैसा वसूल करती है, लेकिन पुलिस के द्वारा इस तरह से चालान किया गया, इससे लोगों में गलतफहमियां दूर हुई लोग बेझिझक स्वेच्छा से ई चालान कराएं और पुलिस को यह भी विश्वास दिलाए कि आगे से हम यातायात नियमों का पालन करेंगे, टेंपो चालको में इस तरह से हो रहे चालान के प्रति भी विश्वास जताया और लोगों को बताया कि आगे से सही तरीके से टेंपो चलाएं और कागज ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर चलें तो चालान से बचे रहेंगे। चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर जयप्रकाश सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हम किसी को क्यों तंग करें टेंपो चालक बेतरीब ढंग से थे तो एक बार चेतावनी के बाद इस तरीके का चालान नियम के अनुसार किया गया।