◆ आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने न्यायालय में किया पेश
मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के थाना कोतवाली इनायत नगर के पाराताजपुर गांव के पास 5 दिन पूर्व बोरी में मिले युवती के शव प्रकरण का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। इनायत नगर पुलिस के अनुसार मृतका युवती के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसका खुलासा करने में पुलिस टीम कार्य कर रही थी।
मृतक युवती ने प्रेमी विकास पाल को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी केजीएमयू लखनऊ में बीते शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि जय सिंह चौरसिया ने पुलिस को हुई घटना की दुर्घटना बता झूठी सूचना दी थी। पुलिस घटना में संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही थी। घटना का खुलासा करते हुए आरोपी जय सिंह चौरसिया व उसकी पत्नी नीतू निवासी हैंधना कला पुरे बरई थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर को सोमवार को भाऊपुर मोड़ के पास से इनायतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गड़ासा, कपड़े आदि बरामद किए गए। आरोपी पति-पत्नी को इनायतनगर की पुलिस ने न्यायालय भेजा है।