मामला अंबेडकर प्रतिमा पर कालिख पोते जानें का
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। रविवार को रोड जाम कर प्रदर्शन कर पुलिस पर पथराव और सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के मामले में वाहन चालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात 50-60 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वाहन चालक ने अपनी तहरीर में बताया है कि जब वह तहसीलदार जलालपुर को लेकर अकबरपुर मार्ग पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल के निकट महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन और रोड जाम किये जाने की जगह पर पहुंचा और तहसीलदार द्वारा महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया ,उसी समय महिलाओं द्वारा उग्र होकर मौके पर मौजूद पुलिस पर ईंट पत्थर से पथराव करते हुए मारने पीटने लगी तथा सरकारी गाड़ी पर पथराव कर अगला पिछला और शीशा को तोड़ दिया। तहरीर में चालक ने खुद को भी मारे पीटे जाने और अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आने का उल्लेख किया है। इस मामले में पुलिस ने चालक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही और छापामारी शुरू कर दी है। इस प्रकरण में गिरफ्तार की गई चार महिलाओं को शांति भंग के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार को ही उपजिला मजिस्ट्रेट के समक्ष भेजा था जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं बीते शनिवार और रविवार को बहुचर्चित रहे इस प्रकरण में पुलिस ने छापामारी तेज कर दी है। कोतवाली प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि रोड जाम व मारपीट करने के मामले में रवि पुत्र रामप्रसाद लीलावती पत्नी राजकुमार सोनपती पत्नी संतराम को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही इससे पूर्व चार लोगों को जेल भेज कर रिमांड लेने का प्रयास किया जा रहा है।