◆ परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर की कार्यवाही की मांग
आलापुर अंबेडकर नगर । बीते 29 दिसंबर को घर से गायब हुई 11वीं की छात्रा को पुलिस दो हफ्ते बाद भी ढूंढ पाने में विफल है। बिटिया के साथ किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत परिजन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। मामला थाना क्षेत्र के समडीह गांव का है।
11वीं की छात्रा को पड़ोस का ही एक युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पीड़ित परिवारीजन अपनी बिटिया को बरामद करने के लिए थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की चौखट पर नियमित दस्तक दे रहे हैं। बिटिया के साथ किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत परिजनों ने गुरुवार को उच्चाधिकारियों समेत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर पुत्री को अविलंब बरामद कराए जाने की मांग किया है। वहीं पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। सीओ आलापुर रामबहादुर सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस लगी हुई है। सर्विलांस की मदद ली जा रही है। जल्द ही सफलता मिलेगी।
चोरी की बाइक से हुआ था अपहरण
राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के समडीह गांव से 29 दिसंबर की रात छात्रा को मनचले युवकों ने चोरी की बाइक से भगा ले गए। हालांकि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के किसी अनीता नाम की बाइक बीते छह माह पहले चोरी हो गई थी जो इस घटना के दौरान आरोपी के मौसी के घर स्थित चनैता गांव से बरामद हुई है। थानाध्यक्ष संतकुमार सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस सफलता के करीब है। जल्द ही लड़की को बरामद कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।