जलालपुर अम्बेडकर नगर। होली पर्व को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जलालपुर एसडीएम पवन जायसवाल ने तहसीलदार, सीओ ,कोतवाल जलालपुर व एसओ जैतपुर व मालीपुर के संग भारी पुलिस बल के साथ मंगलवार को नगर जलालपुर में फ्लैग मार्च किया और नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस बीच ड्रोन कैमरा उड़ा कर सुरक्षा व्यवस्था चेक की गयी। इस वर्ष होली पर्व जुमा के दिन पड़ रहा है इस लिए पुलिस प्रशासन विशेष सतर्क है। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम पवन जायसवाल ने स्थानीय लोगों से संवाद किया।उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा।तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ,सीओ अनूप कुमार सिंह ने सभी से मिल जुलकर त्योहार मनाने की अपील की। इस अवसर पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, एसओ जैतपुर वंदना अग्रहरि,एसओ मालीपुर आशुतोष शर्मा समेत पुलिस बल मौजूद रहा।