जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । विगत दिनों शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसके मांग में सिंदूर भरकर शादी का नाटक रचने के मामलें में पुलिस ने युवक समेत चार लोगों के विरुद्ध दुराचार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
कोतवाली क्षेत्र की एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि क्षेत्र के भड़भडपुर जमौली निवासी जितेंद्र वर्मा पुत्र हरिप्रसाद वर्मा ने उसे प्रेम जाल में फसाया और शादी का झांसा भी दिया। इसी दौरान एक दिन उसने युवती के साथ शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बना लिया। जब युवती इसकी शिकायत उसके परिजनों से करने की धमकी दिया तो प्रेमी युवक ने युवती के मांग में सिंदूर भरकर शादी का नाटक किया। मांग में सिंदूर भरने का वीडियो भी बनाया गया। मांग में सिंदूर भरने के बाद कहा कि अब तुम मेरी पत्नी हो। समय आने पर हम तुम्हें अपने घर पत्नी के रूप में ले चलेंगे। इस बीच प्रेमी पति लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। पत्नी रूपी प्रेमिका घर जाने की जिद करने लगी किंतु प्रेमी तैयार नहीं हुआ। बीते दिवस प्रेमिका अकेले ही प्रेमी के घर पहुंच गई जहां युवक के परिजन हरिप्रसाद उर्फ लक्ष्मी व शिव प्रसाद पुत्रगण राम आशीष वर्मा, माता मीरा वर्मा और पति जितेंद्र वर्मा ने हाथ पकड़ कर घर से बाहर निकाल दिया । भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए जान से मार डालने व जला देने की धमकी देते हुए फिर कहा कि कभी घर आई तो तुम्हारी हत्या कर दूंगा । पीड़िता अपने पिता के साथ कोतवाली जलालपुर पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। जिस क्रम में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।