◆ अव्यवस्थित तरीके से बिछी पुरानी पानी की पाइपें पैदा कर रही है दिक्कतें
◆ रामपथ निर्माण को लेकर जनता की नाराजगी के बीच पीडब्लूडी का जवाब
अयोध्या। जनवरी में मकर संक्रान्ति के बाद राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा। इससे बाद श्रद्धालु मंदिर में दर्शन प्राप्त कर सकेंगे। इससे पहले सहादतगंज से नयाघाट रामपथ के निर्माण की योजना बनी है। अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लू खण्ड तीन ध्रुव अग्रवाल का कहना है कि रामपथ के निर्माण पूर्ण करने लक्ष्य 26 अप्रैल तक दिया गया था। जिसमें 31 दिसम्बर तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि सहादतगंज से नयाघाट तक 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अभी अण्डरग्राउन्ड कार्य जैसे डक्ट, सीवर लाईन, इलेक्ट्रिक केबल बिछाना जैसे कार्य चल रहे है। जिन्हें अगस्त के प्रथम सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा। सबसे ज्यादा समस्या अण्डरग्राउन्ड कार्य में आ रही है। सड़क के कार्य में मशीनों की वजह से दिक्कतें कम होगी। समय से काम पूरा करना है। इसके लिए एक साथ कार्य किया जा रहा है। वाटर लाईन का कोई मैप नहीं मिला है। अव्यवस्थित तरीके से बिछी पाईपों की वजह से दिक्कतें पैदा हो रही है। जहां ऐसी समस्या आ रही है। उसको प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि रामपथ का तीन शिफ्ट में काम हो रहा है। जिसमें ढाई से तीन सौ लेबर काम कर रहे हे। इसके साथ विभाग के 8 जेई तीन एई व अधिशाषी अभियन्ता लगातार प्राथमिकता के आधार इस कार्य को कर रहे है। काम को पूरा करने की तिथि 26 अप्रैल निर्धारित है। परन्तु इस कार्य को 31 दिसम्बर तक पूरा करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।