जैतपुर अंबेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र में स्थित नेवादा कला गांव में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया जब दूल्हे के पिता से रुपयों से भरा बैग छीनकर उचक्के फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह दुस्साहसिक घटना जैतपुर थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी और मुख्य सड़क पर हुई, जिससे बारातियों व ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेवादा कला निवासी पप्पू पुत्र छब्बूलाल की पुत्री की शादी आजमगढ़ जिले के देवडीह वशिरखा (ऐदिलपुर) निवासी गौतम पुत्र श्रीराम से तय थी। बारात निर्धारित समय पर पहुंची और द्वारचार सहित अन्य रस्में पूरी की जा रही थीं। इसी दौरान तिलक कार्यक्रम में दुल्हे के पिता को कन्या पक्ष की ओर से इक्कीस हजार रुपये नकद भेंटस्वरूप दिए गए, जिसे उन्होंने अपने बैग में रख लिया। पहले से उस बैग में करीब साठ हजार रुपये और भी रखे हुए थे।
बताया जा रहा है कि देर रात दूल्हे के पिता लघुशंका के लिए कुछ दूरी पर गए, तभी पहले से घात लगाए बैठे उचक्के ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। उचक्के पहले से स्टार्ट खड़ी बिना नंबर की सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार अपने साथी के साथ वहां मौजूद थे। वारदात को अंजाम देकर दोनों जैतपुर थाने की दिशा में फरार हो गए।
घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पीड़ित परिवार ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर छानबीन शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उचक्के बिना नंबर की सफेद अपाचे बाइक से भागे थे।
थाने से बेहद करीब और मुख्य मार्ग पर हुई इस दुस्साहसिक घटना से ग्रामीणों में भारी रोष है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है और जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।