जलालपुर अम्बेडकर नगर। ब्लाक जलालपुर के ग्राम सचिवों ने एक फर्म द्वारा कार्य कराये जाने के बाद दूसरे फर्म के नाम भुगतान कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। कार्यदायी फर्म के मालिक ने जलालपुर पुलिस को तहरीर देकर बकाया पैसा दिलाने और जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है।कोतवाली जलालपुर के जोल्हापुर निवासी बृजेश वर्मा ने शिकायत की है कि उसके परिवार का एक फर्म जय माँ काली मशीनरी स्टोर के नाम से चलता है फर्म से ग्राम ऐंदलपुर की ग्राम पंचायत सचिव बबिता वर्मा व ग्राम करमैनी के ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम वर्मा ने सम्पर्क कर अपने अपने हल्के में बोरिंग,रीबोर जैसे कार्य करवाये गये परंतु दोनों ग्राम पंचायत सचिव ने डेढ़ लाख से अधिक का भुगतान कार्य कराये फर्म के बजाय दूसरे फर्म में कर दिया और आज तक बकाया का भुगतान नहीं किया। फर्म के मालिक ने मांग किया कि विपक्षी कर्मचारियों को तलब कर उन के बकाया का भुकतान कराया जाय। कोतवाली प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है नियमानुसार जांच कर कार्यवाही की जाएगी।