◆ अब तक कुल 6 करोड़ की धनराशि सौंपी जा चुकी है ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण के लिए
◆ अयोध्या अमावा मंदिर में संचालित रामरसोई में प्रतिदिन 3 से 4 हजार लोग करते है भोजन
अयोध्या । रामजन्मभमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए पटना के श्री महावीर मंदिर न्यास की ओर से दो करोड़ रुपये की तीसरी किस्त भेंट की गयी। न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने मंदिर ट्रस्ट के सचिव चम्पतराय को इसका चेक सौंपा। कुणाल किशोर ने बताया कि रामनवमी के दिन 2020 को पहली किस्त व 08 दिसम्बर 2021 को दूसरी किस्त तथा अब तक कुल 6 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जा चुकी है।
इससे पहले आचार्य कुणाल किशोर ने रामजन्मूभि के पक्ष में कोर्ट का फैसला आने के बाद राममंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ की राशि देने की घोषणा की थी। उन्होने आगे बताया कि 2023 जुलाई में चौथी किस्त व रामलला के गर्भग्रह में आने से पहले पांचवी किस्त सौंप दी जायेगी। उन्होने बताया कि अयोध्या के अमावा राममंदिर में पटना के महावीर मंदिर द्वारा संचालित राम रसाई में प्रतिदिन 3 से 4 हजार रामभक्तों को 9 प्रकार के व्यंजन परोसे जाते है। परिसर में निःशुल्क लाकर एवं शौचालय के व्यवस्था की गयी है। इसके सथ में मंदिर में न्यास की ओर प्रतिवर्ष वाल्मीकि रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।