अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय के साथ लखनऊ राजमार्ग पर स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर के श्री राम द्वार, रायबरेली मार्ग पर स्थित गरुण द्वार व अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही वशिष्ठ कुंज योजना के निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर के द्वार जिस थीम पर आधारित है उसी से सम्बंधित वाल पेंटिंग करायी जाए। इसके साथ साथ मार्गो का निर्माण राम पथ की तरह कराया जाए और कार्य में प्रगति लाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध के साथ कराया जाए। उन्होंने वशिष्ठ कुंज योजना के निर्माण कार्यो को देखते हुए कहा कि जो भी पुराने वृक्ष है उनको संरक्षित करने का प्रयास किया जाए। इसके साथ साथ निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण करें। मौके पर उपनिदेशक पर्यटन राजेन्द्र यादव, सहायक अभियन्ता अजय मिश्रा, यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई 11 के अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।