अयोध्या । फतेहगंज स्थित खीर वाली गली के बगिया मैदान में एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन कैंसर मुक्त भारत अभियान के तहत देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल द्वारा किया गया।
जिसमें कैंसर मरीजों के लिए निःशुल्क कैंसर चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। इस निःशुल्क कैंसर चिकित्सा परामर्श शिविर के दौरान डॉ. अजय हार्डिया द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथी में कैंसर रोग के बेहतर इलाज के लिए शोध की गई दवा का भी वितरण किया गया।
इस शिविर के दौरान डॉ. आशीष हार्डिया ने कहा कि अब देशवासियों को कैंसर जैसी बीमारी से न घबराने की जरूरत है, न ही इस बीमारी से निराश होने की जरूरत है। देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल इंदौर आज भारत का पहला कैंसर हॉस्पिटल है जहां इलाज करा रहे कैंसर मरीजों का पूर्ण रूप से प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाइयों से इलाज किया जा रहा है जिसका किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव कैंसर मरीजों पर नहीं होता है और इसके साथ साथ मरीजों के ऊर्जा स्तर में भी सुधार होता है।
वही जागरूकता शिविर में अहम भूमिका निभा रहे डॉ. आज़म खान ने कहा कि कैंसर बीमारी को पूर्ण रूप से खत्म करने की दिशा में पहल करने हेतु हम देश के मशहूर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय हार्डिया के निर्देशन में कैंसर मुक्त भारत अभियान का आयोजन कर रहे हैं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मोहम्मद हसीब, डॉ. सैयद तुफैल, डॉ. सुधीर मौर्य, डॉ. सुधीर पांडेय, डॉ. रामजी सैनी, डॉ. ए पी सिंह, डॉ. गौतम, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. बी. आर वर्मा, अभियंता सलाम अहमद खान आदि लोगों मौजूद रहे।