जलालपुर अंबेडकरनगर। मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जीआरपी अपने क्षेत्र में नहीं और स्थानीय पुलिस रेल क्षेत्र कहकर उलझी रही एक युवक बेहोशी की हालत में जमीन पर लगभग तीन घंटे पड़ा रहा। सीओ के हस्तक्षेप पर तीन घंटा बाद मालीपुर पुलिस युवक को अस्पताल भेजी।इस दौरान उसकी मौत हो जानें की चर्चा है। सोमवार शाम चार बजे के करीब मालीपुर रेलवे स्टेशन क्रासिंग के पास एक अज्ञात युवक लोगो के आंखो के सामने जमीन पर गिरा।कुछ देर तड़फड़ाता रहा इसके बाद शांत हो गया।युवक के बेहोश होने की सूचना पर यात्रियों दुकानदारों की भीड जूट गई।स्टेशन पर तैनात जीआरपी सिपाही नागेंद्र यादव पहुंचे और मौजूद लोगो से पहचवाने का प्रयास शुरू कर दिया।इस दौरान मालीपुर पुलिस को सूचना दे दी गई है। मालीपुर पुलिस के सिपाही और 112 डायल पुलिस पहुंच गई किन्तु रेल क्षेत्र कहकर वे सब वापस लौट गए।युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष के करीब है। बदन पर गंजी और पैंट पहना है। सिपाही नागेंद्र यादव ने बताया कि फोटो शोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है। चिकित्सक को बुलाकर जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत हो गई है।इस दौरान किसी ने तीन घंटा से जमीन पर पड़े होने की सूचना सीओ देवेन्द्र कुमार को दी तो उन्होंने मालीपुर पुलिस को पुलिसिंग का पाठ पढ़ाते हुए युवक को तत्काल अस्पताल भेजने का निर्देश दिया।इस घटना की पूरे बाजार में चर्चा है और जी आर पी और स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे है