जलालपुर अंबेडकर नगर। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कस्टम विभाग में तैनात सिपाही के विरुद्ध दुष्कर्म, एससी /एसटी व मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती प्रयागराज में पढ़ाई करने गई थी तभी अयोध्या जनपद के थाना महाराजगंज गांव सारंगपुर निवासी प्रदीप वर्मा से 2017 में मुलाकात हो गई दोनों में जान पहचान बढ़ते बढ़ते एक दूजे के प्यार मे पागल हो गये और प्यार के हद से गुजर गये । दोनों ने एक साथ रहकर तैयारी करने लगे और दोनों ने एक साथ शादी रचाने का भी बीड़ा उठा लिया इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बनना शुरू हो गया। प्रदीप वर्मा तैयारी कर कस्टम विभाग में सिपाही के पद पर नियुक्त हो गया और युवती को कई वर्ष तैयारी के बाद भी कोई भी नौकरी हासिल नहीं कर पाई जिससे दोनों के रिश्ते में धीरे-धीरे खटास पैदा हो गया जिसके चलते इसी वर्ष दो मार्च को युवती के नजदीकी चौराहे पर मारपीट व गाली गलौज देते हुए सिपाही छोड़कर फरार हो गया। युवती रोती बिलखती अपने घर पहुंच कर अपने परिजनों से आप बीती सुनाई। परिजनों द्वारा युवक के खिलाफ थाने में शिकायत की गई ,परंतु कोई सुनवाई न होने से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कस्टम विभाग में तैनात सिपाही प्रदीप वर्मा के विरुद्ध एससी/ एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।