जलालपुर अंबेडकरनगर। कपडा व्यवसायी की तहरीर पर पुलिस ने थोक कपड़ा व्यापारी के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पश्चिम तरफ निवासी संतोष पाठक की बाजार मे कपड़े की दुकान है, तथा कुछ दूरी पर बाजार मे नेशनल क्लॉथ हाउस के मालिक तुफैल अहमद की दुकान पर सोनभद्र जनपद के रेणुकोट निवासी अमित कुमार गुप्ता होल सेल के रेट मे कपड़ा का व्यापार करता था।दुकान पर आते जाते समय पहचान हो गई और लेनदेन शुरू हो गया।कुछ माह बाद अमित दुकान पर आया और होलसेल धंधा करने की बात कहा।उसने कहा कि आपको होलसेल के दाम पर माल दूंगा और उसको नजदीक के बाजारों में बिकवा भी दूंगा।उसने होलसेल का धंधा करने के लिए एडवांस रूपये की मांग किया।संतोष उसके झांसे में आ कर अगल अलग तिथि पर कुल तीन लाख 45 हजार उसके बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिया।रूपया देने के बाद अमित कपड़ा देने में आनाकानी करने लगा।कई माह बीत गया अमित न तो कपड़ा दे रहा था और न ही रूपया वापस करने के लिए तैयार हुआ। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार संतोष पाठक की तहरीर पर सोनभद्र जनपद के रेणुकोट निवासी अमित गुप्ता के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल जेपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।