◆ जयंती को भव्य रूप से मनाने की तैयारी पूरी, सोमवार रात्रि ब्रह्म स्नान के साथ शुरू होगा तीन दिवसीय अनुष्ठान
बसखारी अंबेडकर नगर। ख्याति प्राप्त संत कमला पंडित की 780 वी जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित कमला बाबा धाम पर तीन दिवसीय विशेष कथा,जागृति अनुष्ठान एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 11 नवंबर को ब्रह्म स्नान , 12 नवंबर को जयंती पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान जागरण के साथ 13 नवंबर को खिचड़ी प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संत श्री कमला महादेव मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में सुनिश्चित किया गया है। जयंती को भव्य एवं सनातनी धर्म प्रेमियों को जागृत करने के लिए जागरण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए प्रतिदिन 4 घंटे शिव कथा एवं बाबा कमला पंडित की महिमा पर कथा का आयोजन भी कार्यक्रम में शामिल है। संत कमला ब्रह्मदेव जी की जयंती प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।जिसमें देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है।जयंती को भव्य एवं समारोह पूर्वक मनाने की तैयारी के संदर्भ में जानकारी देते हुए महन्त स्वामी श्री रामनयन दास ने बताया कि श्री कमला पंडित ब्रह्मदेव जी के जयंती कार्यक्रम में प्रथम दिवस ब्रह्मस्नान 11 नवंबर सोमवार को सायंकाल आरती के बाद रात्रि में होगा।कथा श्री धाम वृन्दावन के श्री कन्हैया बृजवासी महाराज जी अपने मुखारविंद से अमृतमय कथा का रसपान करायेंगे। जिसमें स्थानीय व अयोध्या धाम से आने वाले संतों के साथ जनपद के कई वरिष्ठ लोग भी मौजूद रहेंगे।