Wednesday, February 19, 2025
HomeNewsमाघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, लिया राम...

माघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, लिया राम लला का आशीर्वाद


◆ एक रोज पहले से ही अयोध्या पहुंच गए थे लाखों श्रद्धालु, भोर में ही शुरू हो गया स्नान


अयोध्या। रामनगरी में माघी पूर्णिमा पर एक बार फिर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला शाम तक जारी रहा। लाखों श्रद्धालुओं ने घाटों पर स्नान किया। स्नान के बाद मठ-मंदिरों का रुख किया।

हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओ का जमावड़ा लगा रहा। माघी पूर्णिमा को देखते हुए एक दिन पहले से ही श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए थे। रोजाना चार लाख के करीब श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं। 26 जनवरी से अब तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

मकर संक्रांति से लगातार श्रद्धालुओं का अयोध्या आने का क्रम जारी है। 26 जनवरी के बाद से अयोध्या खचाखच भरी हुई है। आलम यह है कि रामपथ, भक्तिपथ व धर्मपथ जैसे बड़े-बड़े मार्ग भी लाखों श्रद्धालुओं के सामने छोटे पड़ गए।  अयोध्या के आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में हर कोई जुटा हुआ है। पुण्य कमाने की होड़ मची हुई है।

कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने भंडारे का आयोजन किया है। अयोध्या कैंट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भाजपा ने पार्टी कार्यालय के बाहर भंडारे का आयोजन किया है। अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन मिल सके। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने माघी पूर्णिमा पर सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक  रामलला के श्रृंगार के साथ ही दर्शन की व्यवस्था की है। महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के दिन कल्पवास का समापन हो जाता है। इसलिए माना जा रहा है अगले दो दिनों में कल्पवासी और अन्य श्रद्धालु भी दर्शन-पूजन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। इसका अंदाजा पूर्व के पर्वो को देखते हुए भी लगाया जा रहा है।

आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा मानकों के अनुसार दर्शन कराया गया है। सुबह घाट पर स्नान के दौरान भी भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। भीड़ को देखते हुए हाईवे से ही यातायात परिवर्तित किया गया है। बाराबंकी से ही वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments