अंबेडकर नगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह की दीदियों का सम्मान व प्रमाण पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम आकांक्षी विकासखंड भीटी के ग्राम पंचायत अढनपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी भीटी, वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह, खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार तथा अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही साथ क्रिटिकल गैप्स योजना अंतर्गत आकांक्षी विकासखंड भीटी के ग्राम पंचायत अढनपुर में बैंक्वेट हाल/ सिलाई सेन्टर के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। एमएलसी द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में समूह की दीदियों को बैंक्वेट हाल की चाबी सौंपी गई। उपर्युक्त अतिथियों द्वारा बैंकेट हॉल/ सिलाई सेंटर का जायजा भी लिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामाशंकर सिंह द्वारा अपने पौत्र के जन्मदिवस पर होने वाले आयोजन हेतु बैंकेट हॉल की बुकिंग समूह की दीदियों को एक हजार एडवांस देकर कराया गया। गांव में बैंकेट हॉल/सिलाई सेन्टर की सुविधा होने से ग्राम वासियों द्वारा खुशी व्यक्त किया गया। इससे समूह की दीदियों के आय में बढ़ोतरी भी होगी।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी भीटी को निर्देशित किया कि अबकी बार सम्पूर्ण समाधान दिवस बैंकेट हॉल में ही आयोजित किया जाए। तहसील के छोटे छोटे फंक्शन भी इसी हाल में आयोजित करें।