Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार व टीकाकरण जरूरी–डाo एस...

पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार व टीकाकरण जरूरी–डाo एस के तिवारी

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार व समय-समय पर टीकाकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए तभी हमारे पशु स्वस्थ एवं निरोग रहेंगे । उक्त बातें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के तिवारी ने कहा। बुधवार को जलालपुर ब्लॉक के गांव अशरफपुर मजगवां में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया । इस मौके पर 256 पशुओं का इलाज करते हुए दवा वितरण किया गया । इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि व ग्राम प्रधान विमला द्वारा गोपूजन एवं माल्यार्पण के साथ किया । मेले का संचालन उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के तिवारी ने किया। मौजूद पशुपालकों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के तिवारी ने बताया कि पशुओं की समय-समय पर देखभाल करते हुए टीकाकरण आदि करना चाहिए जिससे पशुओं में गंभीर बीमारी पनपने ना पाए और पशुओं को पौष्टिक  आहार व चारा भी उपलब्ध करना चाहिए जिससे पशु स्वस्थ बने रहे। किसी बीमारी का लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सकों से संपर्क कर इलाज करवाना चाहिए । चिकित्सा अधिकारी मालीपुर डा०धर्मेन्द्र यादव ने भी पशुओं में होने वाले रोगों तथा उपचारों के बारे में विधिवत ढंग से बताया। इस मेले में 105 पशुपालकों ने भाग लिया तथा 256 पशुओं का इलाज कर दवा वितरण किया गया। इस मेले में राजकीय पशु चिकित्सालय जलालपुर के फार्मासिस्ट जैसराज, पशु प्रसार अधिकारी कर्बला कासिमपुर मुन्नालाल सोनकर, पशुधन प्रसार अधिकारी मोइनुद्दीनपुर अखंड ज्योत मिश्र, रामगोपाल, हरि ओम, संदीप, ऋषिकेश, विशाल चौहान, विजय बहादुर, सौरभ सिंह, विपिन पांडे, सचिन यादव समेत तमाम पशुपालक  मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version