Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरनिर्दल चेयर मैन उम्मीदवार अनिल कुमार मिश्रा ने थामा भाजपा का दामन

निर्दल चेयर मैन उम्मीदवार अनिल कुमार मिश्रा ने थामा भाजपा का दामन

अंबेडकर नगर। गुरूवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के जिला मुख्यालय में आकर जनसभा करने और निर्दलीय चेयर मैन प्रत्याशी अनिल मिश्र को भाजपा में शामिल कराने से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरिता गुप्ता का मतदाताओं में पकड़ मजबूत होता दिखाई पड़ रहा है। निर्दल चेयर मैन उम्मीदवार अनिल कुमार मिश्रा,राजेंद्र प्रसाद तिवारी,एडवोकेट संजय त्रिपाठी,अग्रहरी समाज के बड़े नेता विशाल अग्रहरी,व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता आदि नेताओं को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा का फटका पहनाकर भाजपा में शामिल कराया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चेयर मैन पद के ताकतवर निर्दल प्रत्याशी सहित कई नेताओं के भाजपा में शामिल हो जाने से भाजपा में प्रत्याशी सरिता गुप्ता का चुनाव जीतना तय हो चुका है। समाज का प्रबुद्ध वर्ग योगी जी और मोदी जी के जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा प्रत्याशियों के साथ खड़ा हो चुका है। डॉ मिथिलेश त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में अंबेडकरनगर भाजपा परिवार दिन प्रतिदिन विस्तार कर रहा है। निकाय चुनाव में जनसभा को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगामी 11 मई को कमल के फूल पर मोहर लगाकर सरिता गुप्ता जी को भारी से भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज गुप्ता गुड्डू ने आभार व्यक्त करते हुए जनता से एक बार पुनः सरिता गुप्ता को अध्यक्ष पद पर विजय श्री दिलाने का अनुरोध किया। नगर निकाय चुनाव संयोजक/चेयर मैन चुनाव अभिकर्ता बाल्मीकि उपाध्याय के संयोजन और भाजपा नेता कार्यक्रम संयोजक नंद कुमार तिवारी राना के संचालन में सम्पन्न सभा में पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा साधू वर्मा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू,एमएलसी डॉ हरिओम पांडे,ज्ञान सागर सिंह,सुनील दुबे,अवधेश द्विवेदी,रजनीश सिंह,भाजपा नेता ज्ञानेंद्र पाण्डेय ,बजरंगी पाठक,नवनीत मद्धेशिया,उमाशंकर सिंह,अतुल मिश्रा,शिरीष मिश्रा,सुधांशु तिवारी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments