◆ लखनऊ स्थित हेल्प सिटी अस्पताल में होता है बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन
◆ डाक्टर वैभव खन्ना की टीम करती है इस ऑपरेशन को, इस समय लग रहे है इसके पंजीकरण कैंप
अयोध्या। कटे ओंठ व तालू जिन बच्चों के चेहरे पर होता है। ये केवल शारीरिक विकार ही नहीं बल्कि बच्चे की मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव डालता है। ऐसे बच्चो के लिए स्माइल ट्रेन संस्था कैंप लगा रही है। इन कैंप के माध्यम से बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन करके बच्चों के चेहरे पर खुशी का भाव लाया जाता है। संस्था के ब्लॉक स्तर पर कैंप लग चुके है। अब सभी ब्लॉक व शहरी क्षेत्र के छूटे हुए बच्चो के लिए 31 मई को जिला चिकित्सालय में कैंप लगाया जायेगा।
हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ के डॉक्टर वैभव खन्ना ने बताया कि स्माइल चेन प्रोजेक्ट पिछले 30 साल से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 20 हजार बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन कर चुके हैं। हमारा प्रयास है कि इस प्रोजेक्ट के तहत हम गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और उसको इसका लाभ दिला सके। हम यह इलाज पूरी तरह से फ्री कर रहे हैं। पंजीकरण के बाद मरीज को हेल्प सिटी हॉस्पिटल लेकर आया जाता है जहां डेढ़ से 2 घंटे में उसका इलाज हो जाता है। इस तरह की बीमारी आने का प्रमुख कारण कुपोषण है। क्योंकि 90% गरीब बच्चों को ही यह बीमारी होती है। अगर कहीं किसी निजी अस्पताल में इसका इलाज कराया जाए तो इसमें करीब एक से सवा लाख रुपए खर्च आता है। स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत यह ऑपरेशन निशुल्क कराया जाता है।