अंबेडकर नगर। नए वर्ष पर जिले में हर्षोल्लास उल्लास का माहौल रहा। विभिन्न मंदिरों,होटल वा राजकीय उद्यान गिफ्ट की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। नए वर्ष की पूर्व संध्या से ही लोग नए वर्ष को मानने की तैयारी में लग गए थे।
नव वर्ष की सुबह से ही एक ओर जहां लोग अपने ईष्टमित्रों सहित परिवारजनों को नववर्ष की बधाई देते रहे। वहीं दूसरी ओर परिवारजनों के साथ ईश्वर भक्ति में भी लीन रहे। प्रत्येक मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ लगी रही तथा लोग पूजा-अर्चना करते रहे। पिकनिक स्थल के रूप में भी लोगों ने ने धार्मिक स्थल को ही चुना। शिव बाबा, गायत्री मंदिर, हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, नर्वदेश्वर मंदिर में लोगो की भीड़ लगी रही। 31 दिसंबर की रात को जैसे ही 12 बजे लोग नए साल की जश्न में डूब गए। जगह-जगह पर लोगों द्वारा जमकर आतिशबाजी कर, केक काट कर नए साल का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। लोगों ने डीजे की धुनों पर जमकर ठुमके लगाकर नए साल के जश्न को मनाया। राजकीय मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों द्वारा नए वर्ष को लेकर विशेष व्यवस्था की गई थी। वही अधिकांश जगहों पर सुंदर कांड का भी आयोजन किया गया था।