Saturday, September 21, 2024
HomeNewsअयोध्या को नई सौगात - 3935 करोड़ की लागत से बनेगी फोर...

अयोध्या को नई सौगात – 3935 करोड़ की लागत से बनेगी फोर लेन रिंग रोड


अयोध्या। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि केंद्र सरकार की कैबिनेट ने आज अयोध्या को एक नई सौगात दी है। जिसमे अयोध्या में 68 किलोमीटर लंबे 4-लेन एक्सेस-नियंत्रित अयोध्या रिंग रोड को हाइब्रिड एन्युटी मोड (एच0ए0एम0) पर कुल लागत 3,935 करोड़ रुपए से विकसित किये जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। उन्होंने बताया कि इस रिंग रोड के बन जाने से शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों, जैसे एन0एच027 (ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर), एन0एच0 227 ए, एन0एच0 227 बी,एन0एच0330, एनएच 330ए, और एनएच135 ए पर यातायात का दबाव कम होगा। श्री राम मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों की तीव्र गति से आवाजाही संभव हो सकेगी। रिंग रोड लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, अयोध्या हवाई अड्डे और शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से आने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को निर्बाध कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments