अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को जनपद में शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराने की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ कुल 4184 परीक्षार्थी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे।
परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है तथा सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश समय से उपलब्ध करा दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
यह हैं जिले के परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थियों की संख्या:
- बीएनकेबी पीजी कॉलेज, अकबरपुर – 600 परीक्षार्थी
- बीएन इंटर कॉलेज – 480 परीक्षार्थी
- राजकीय इंटर कॉलेज – 480 परीक्षार्थी
- रमाबाई महिला डिग्री कॉलेज – 384 परीक्षार्थी
- जवाहर नवोदय विद्यालय – 224 परीक्षार्थी
- राम अवध जनता इंटर कॉलेज – 480 परीक्षार्थी
- बाबा बरुआ दास इंटर कॉलेज – 528 परीक्षार्थी
- एनडी इंटर कॉलेज – 480 परीक्षार्थी
- जनता इंटर कॉलेज, बड़ागांव – 528 परीक्षार्थी