अयोध्या । हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जयंती के मौके पर एचसीजे अकादमी मे राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक सीपी जैन ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका इंदु ओझा ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि आज विद्यालय में बच्चों का एनुअल स्पोर्ट्स डे का कार्यक्रम कराया जा रहा है। बच्चों के जीवन में खेल का बहुत महत्व है इसलिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा ऐसा कार्यक्रम नियमित कराया जाता है। आज एचसीजे विद्यालय मे कबड्डी, दौड़ तथा स्कुल लेमन दौड़ छोटे बच्चों की एक्टिविटी का नृत्य आदि खेल का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम का कल समापन होगा। साइकिल में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी, अकाउंटेंट राजेंद्र श्रीवास्तव और अध्यापक अध्यापिकाओ ने भाग लिया।