◆ हेल्थ एटीएम के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमाकर करा सकते है स्वास्थ्य की जांच
अयोध्या। नगर निगम अयोध्या द्वारा 18 स्थलों हेल्थ एटीएम संचालित किया जाएगा। हेल्थ एटीएम पर निर्धारित दरों का भुगतान कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सकता है। हेल्थ एटीएम में सामान्य प्रकृति की समस्त जांच की सुविधा उपलब्ध है। निगम द्वारा हेल्थ एटीएम के संचालन के लिए संस्था का चयन कर लिया गया है। संस्था के प्रतिनिधि द्वारा द्वारा लैब टेक्नीशियन के समक्ष हेल्थ एटीएम का डिमास्ट्रेशन करते हुए संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यथाशीघ्र लैब टेक्नीशियन के प्रशिक्षण के उपरांत हेल्थ एटीएम पर स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य आरम्भ हो जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में 18 हेल्थ एटीएम संचालित किया गए है। इसके संचालन हेतु संस्था का चयन कर लिया गया है। अपनी नजदीकी हेल्थ एटीएम के माध्यम से अपनी स्वास्थ्य की जाँच निर्धारित शुल्क भुगतान का करा सकते है।