अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत चार सड़को का शिलान्यास किया। विधानसभा मिल्कीपुर के अमानीगंज के भटपुरा गोपालपुर में 5.62 लाख की लागत से 107 मी. रबड़ मोल्ड तथा पैडोकिया गांव में रमेश के घर से बंसीलाल के घर तक 9.98 लाख की लागत से 100 मी., मिल्कीपुर के धनैचा पूरे पासी में 11.21 लाख की लागत से 250 मी. इंटरलाकिंग, तथा बसवां पूरे बनयी तिवारी में 11.61 लाख की लागत से 235 मी. की इंटरलाकिंग सड़कों का शिलान्यास किया है।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अच्छी सड़के किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती है। आवागमन की अच्छी सुविधा होने से क्षेत्र में समृद्धि आती है। ग्रामीण बाजारो से जुड़े व्यापारियों का व्यवसाय बढ़ता है। गांवों को मुख्य मार्गो से बेहतर आवागमन सुविधा के द्वारा जोड़ा जा रहा है। रामनगरी अयोध्या विश्व पयर्टन के मानचित्र पर स्थापित हो गयी है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पयर्टकों से अयोध्या जनपद ही बल्कि अगल बगल के जनपदों में भी रोजगार सृजन होगा।
इस दौरान बंशीधर शर्मा, जर्नादन मौर्य, अजय तिवारी, सर्वजीत सिंह, राम सजीवन मिश्र, श्याम नारायण पाठक, अशोक मिश्र, जिपंस बब्लू पासी, अखिलेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, पवन सिंह, पवन पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्राम वासी मौजूद थे।