अयोध्या । अवध विश्वविद्यालय और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) किया गया, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में जन औषधि केन्द्र की स्थापना की जाएगी। यह समझौता बुधवार को विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल एवं जन औषधि के प्रतिनिधि पुष्कल रस्तोगी के बीच सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ व जन औषधि प्रतिनिधि के मध्य अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति प्रो. गोयल ने बताया कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से यह पहल की गई है, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं आमजन को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल सकेंगी।
जन औषधि के पुष्कल रस्तोगी ने इसे जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ. दीप शिखा चौधरी व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने भी इस समझौते को स्वास्थ्य सुविधा में सुधार की दिशा में सराहनीय पहल बताया। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्र एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।