अयोध्या। राजकीय महिला विद्यालय में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा करीब 100 दिव्यांग जानो को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह,जिला अध्यक्ष संजीव सिंह औऱ महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण की उपनिदेशक अनुपमा मौर्या शामिल हुए।
इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार दिव्यांग जनों के लिए बहुत से कार्य कर रही है। उसी कड़ी में आज दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा 100 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड बाई साइकिल देने का काम किया गया है इसके साथ-साथ दिव्यांग जनों को 1000 रुपये प्रति माह पेंशन और स्वरोजगार के लिए 20000 रुपये तथा सब्सिडी की व्यवस्था की है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जय नाथ गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा आज 100 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल लेने के लिए सर्वप्रथम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा रजिस्टर्ड होने के बाद वह मोटरसाइकिल ले सकते हैं।