अयोध्या। राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही पेंशन योजना का लाभ अयोध्या में बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है। 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के दिव्यांगों को प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपने दैनिक खर्चों का प्रबंधन कर पा रहे हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान अयोध्या जनपद के 10,404 दिव्यांग लाभार्थियों को कुल 4.23 करोड़ रुपये की धनराशि उनके खातों में भेजी गई। योजना का लाभ 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले उन व्यक्तियों को दिया जा रहा है, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन और पारदर्शी बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग जुड़ सकें। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की सीमित पहुंच और तकनीकी समझ की कमी जैसी चुनौतियां अभी भी मौजूद हैं, जिसके कारण कुछ योग्य व्यक्ति योजना से वंचित हैं।
रुदौली निवासी दृष्टिबाधित राम प्रकाश ने बताया कि पेंशन से उन्हें अपनी दवाइयों व आवश्यकताओं के लिए मदद मिली है। मवई की रहने वाली शांति देवी, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, ने कहा कि यह राशि उनके लिए आर्थिक सहारा बनी है।
योजना के प्रचार-प्रसार के लिए विभाग द्वारा रुदौली, मवई और मसौधा समेत विभिन्न विकासखंडों में जागरूकता शिविर लगाए गए हैं। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शिकायत समाधान और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। विभाग भविष्य में पेंशन राशि बढ़ाने और आवेदन प्रक्रिया को और सुगम बनाने की दिशा में काम कर रहा है।